एसपी विनोद कुमार सिंह द्वारा थाना कानड़ का किया औचक निरीक्षण — व्यवस्थाओं का अवलोकन एवं आवश्यक निर्देश

एसपी विनोद कुमार सिंह द्वारा थाना कानड़ का किया औचक निरीक्षण — व्यवस्थाओं का अवलोकन एवं आवश्यक निर्देश

आगर मालवा : पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा आज दिनांक 05.09.25 को थाना कानड़ का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने की समस्त व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन कर थाना प्रभारी व उपस्थित स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मालखाना, हवालात, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, वीसीएनबी (VCNB) रजिस्टर, अपराध रजिस्टर एवं लंबित प्रकरणों का विस्तृत परीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने थाने की स्वच्छता, रिकॉर्ड संधारण एवं अभिलेख प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने अपराध नियंत्रण की स्थिति की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।


साथ ही, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई को प्रभावी बनाने, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु कांबिंग गश्त को और सुदृढ़ करने, जुआ-सट्टा एवं अवैध शराब पर कठोर कार्रवाई करने पर बल दिया।


निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी कानड़ राजकुमार दांगी सहित समस्त पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों व कर्मचारियों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं और समाधान हेतु आश्वस्त किया। यह निरीक्षण थाना स्तर पर बेहतर प्रबंधन, अपराध नियंत्रण और नागरिकों को सशक्त पुलिस सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

0 Comments